Tuesday 20 September 2016

मन की बात

मन

न की बात

मेरे हालातों की नुमाइश
के लुटेरे यहाँ हज़ार बैठे हैं
मदद-ए-हाथ को पीछे कीचने वाले
यहाँ  हज़ार बैठे हैं...
गमों के बोझ तले काँधे अब
झुक से गये हैं
मेरे अश्कों पे हसने वाले
यहाँ हज़ार बैठे हैं...
कतरा कतरा खुशी को ढूँढती
जिस भी नज़र से मिली
निगाहों के दरवाज़े बंद कर
दुतकारने वाले यहाँ
हज़ार बैठे हैं...
रुक्सत हो जाऊंगी एक दिन
ऊमीदों के बादल के साथ
यहाँ ना सही!
आसमानों में मेरे कदरदान
हज़ारों बैठे हैं |

5 comments:

लोग क्या कहेंगे?

जो तूने कदम घर से निकाला तो लोग क्या कहेंगे, जीन्स पहेन जो कॉलेज गयी तो लोग क्या कहेंगे, दोस्ती किसी लड़के से की तो लोग क्या कहेंगे, ...